रुद्रपुर: पटवारी ने भाजपा नेता और रुद्रपुर नगर निगम के पार्षद पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है. इसे लेकर पटवारी ने भाजपा नेता के खिलाफ थाना पंतनगर में तहरीर दी है. साथ ही नेता के खिलाफ जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. वहीं, पुलिस ने पटवारी की तहरीर के आधार पर नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की पड़ताल शुरू कर दी है.
पटवारी ज्योति ने बताया कि SDM के निर्देश पर 31 जुलाई को तहसील की टीम के साथ अटरिया मंदिर के पास न्यू शक्ति बिहार में जमीन की पैमाइश करने पहुंची थीं. तभी वहां पर भाजपा नेता राधेश शर्मा और वॉर्ड-6 के पार्षद निमित्त कुमार शर्मा सहित कई अन्य लोग हाथों में डंडा लेकर पहुंच गए हैं.
नेता और पार्षद के साथ मौजूद सभी लोग भूमि की पैमाइश करने गई टीम का विरोध करने लगे. जब टीम ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, तो वो टीम के साथ गाली-गलौच कर अभद्रता करने लगे. जब टीम वापस अपने दफ्तर लौट गई, तो भाजपा नेता और पार्षद वहां भी पहुंच गए और उनके साथ अभद्रता करने लगे.
ये भी पढ़ें: चमोलीः भूस्खलन से थराली-देवाल वाण मोटर मार्ग बंद, 46 गांव की आबादी 'कैद'
वहीं, पटवारी ज्योति ने बताया कि उन्होंने तहसील पहुंच कर अधिकारियों को इस पूरे घटनाक्रम से अवगत करा दिया है. इसके बाद उन्होंने भाजपा नेता राधेश शर्मा और पार्षद निमित्त शर्मा के खिलाफ थाना पंतनगर में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और उनके साथ गाली-गलौच व अभद्रता करने की शिकायत भी की. SO मदन मोहन जोशी ने बताया कि पटवारी की तहरीर के आधार पर भाजपा नेता और पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.