उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर घर जाने के लिए बे'बस' रहीं बहनें, करनी पड़ी जद्दोजहद

रक्षाबंधन त्योहार को लेकर परिवहन विभाग की अधूरी तैयारियों के कारण यात्रियों को भारी दिक्कतें हो रही हैं. जो बसें स्टेशन पर पहुंच रही हैं, वह या तो पहले से ही फुल हैं या उनमें चढ़ने के लिए यात्रियों में खूब धक्का-मुक्की हो रही है. यात्रियों के अनुसार उन्हें दिल्ली, मुरादाबाद और रामपुर तक जाने के लिए बसें नहीं मिल रही हैं.

रक्षाबंधन पर बसों का टोटा

By

Published : Aug 14, 2019, 8:58 PM IST

रुद्रपुरःरक्षाबंधन त्योहार को लेकर परिवहन विभाग की अधूरी तैयारियों के कारण यात्रियों को भारी दिक्कतें हो रही है. यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए घंटों तक स्टेशन में बैठकर बसों के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं, परिवहन विभाग अतिरिक्त बसों की व्यवस्था किये जाने की बात कह रहा है.

रक्षाबंधन पर बसों का टोटा

बता दें कि रक्षाबंधन त्योहार को लेकर परिवहन विभाग द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे. लेकिन इसकी जमीनी हकीकत जिला मुख्यालय रुद्रपुर में देखने को मिल रही है. जहां रोडवेज बस स्टेशन यात्रियों से खचा खच भरा हुआ है और यात्री सुबह से ही बसों के इंतजार में बैठे हैं, लेकिन उन्हें अपने गंतव्य तक जाने के लिए बस नहीं मिल रही है.

पढ़ेःरक्षाबंधन 2019: बहनों ने सैनिकों की कलाई पर बांधी राखी, जवानों ने रक्षा का दिया वचन

वहीं, जो बसें स्टेशन में पहुंच रही हैं. वह या तो पहले से ही फुल है या उनमें चढ़ने के लिए यात्रियों को धक्का-मुक्की करनी पड़ रही है. ऐसे में दिल्ली जाने वाले एक यात्री ने बताया कि वह सुबह आठ बजे से दिल्ली जाने की बस का इंतज़ार कर रहा है. लेकिन दोपहर तक उसे कोई भी बस नहीं मिली है.

उधर, परिवहन विभाग द्वारा जो सुविधा लोगों को दी जा रही है. वह धरातल पर कहीं भी नहीं दिख रही है. यात्रियों के अनुसार उन्हें दिल्ली, मुरादाबाद और रामपुर तक जाने के लिए बसें नहीं मिल रही हैं. आलम ये कि यात्रियों को घंटों तक स्टेशन पर ही इंतजार करना पड़ रहा है. जबकि, परिवहन विभाग यात्रियों की असुविधा को देखते हुए अतिरिक्त बस चलाने की बात कह रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details