काशीपुरःट्रेन की छत पर सफर करना न केवल जान को जोखिम में डालना है. बल्कि रेलवे के नियमों का साफतौर पर उल्लंघन भी है. काशीपुर रेलवे स्टेशन पर भी यह नजारा आम होता जा रहा है जहां हजारों यात्री प्रतिदिन धड़ल्ले से ट्रेन की छत पर सवार होकर यात्रा करते हैं. इन यात्रियों का ये सफर कभी भी मौत का सफर साबित हो सकता है.
बता दें कि काशीपुर स्टेशन से मुरादाबाद जाने वाली ट्रेन में लोग जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. ऐसे में पलक झपकते ही कोई भी मौत के मुंह में समा सकता है, लेकिन रेलवे प्रशासन इस मामले में बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. देखिए काशीपुर से खास रिपोर्ट.
काशीपुर स्टेशन से मुरादाबाद को रवाना होती इस मौत की ट्रेन में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. किसी भी यात्री के लिए ये उसका आखिरी सफर बन सकता है. क्योंकि इस ट्रेन में यात्रियों की भीड़ इतनी ज्यादा हो जाती है कि यात्री ट्रेन की बोगी के डाले पर लटककर यात्रा करते हैं.
दरअसल, काशीपुर से मुरादाबाद जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या काफी होती है. इसका कारण यह भी है कि मुरादाबाद के पास के गांवों से काफी मात्रा में मजदूर वर्ग मजदूरी करने रोजाना आता है और शाम को साढे़ पांच बजे वाली ट्रेन से वापस जाता है.