उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बस चालक की लापरवाही के चलते नाले में गिरी बस, कई यात्री घायल - काशीपुर की खबर

रामनगर-काशीपुर हाईवे पर चालक की लापरवाही के चलते एक यात्री बस नाले में जा गिरी. इस दुर्घटना में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बस ड्राइवर की गलती से हुआ हादसा

By

Published : Aug 18, 2019, 3:22 PM IST

काशीपुर: रामनगर से काशीपुर जा रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. इस दुर्घटना में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, आस-पास मौजूद लोगों ने घायलों को किसी तरह रेस्क्यू कर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

बस ड्राइवर की गलती से हुआ हादसा

बता दें कि यह हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ है. इस दुर्घटना में आधा दर्जन यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है.

उधर, घटना के बाद मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने क्रेन की मदद से बस को नाले से बाहर निकाला, जिसके बाद यातायात को सुचारु कर दिया गया.

वहीं, बस दुर्घटना में घायल अंकुश ने बताया कि बस का चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया. घायल का कहना है कि बारिश के बावजूद चालक बस को तेज गति से चला रहा था. लोगों के मना करने के बाद भी वो नहीं माना, जिस के चलते ये दुर्घटना हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details