काशीपुर:इन दिनों काशीपुर में मौसम बदलने से कुत्ते पार्वो वायरस की चपेट में आ रहे हैं. इस बीमारी से कुत्तों की आंत में संक्रमण फैल रहा है. पार्वो वायरस से कुत्तों की मौत अधिक हो रही है. कुत्ता पालने वाले लोग बड़ी संख्या में अपने कुत्ते लेकर पशु चिकित्सालय में पहुंच रहे हैं. काशीपुर में राजकीय पशु चिकित्सालय में इन दिनों 15 कुत्ते रोजाना पहुंच रहे हैं. इसमें से करीब 10 कुत्तों में पार्वो वायरस होने की पुष्टि की जा रही है. पशु चिकित्सालय ने कुत्ता पालकों को टीकाकरण कराने की हिदायत दी है. ताकि इस रोग से कुत्तों को बचाया जा सके. सर्दी की वजह से नगर में पार्वो वायरस फैल रहा है.
बता दें कि, मौसम अनुकूल न होने के कारण पालतू कुत्ते भी पार्वो वायरस की चपेट में आ रहे हैं. पार्वो वायरस से पीड़ित कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कुत्तों की हालत तेजी से बिगड़ने के चलते लोग परेशान हैं.
इस कारण हो रहा है पार्वो: काशीपुर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश दुम्का ने बताया कि बढ़ती सर्दी की वजह से यह वायरस कुत्तों में सक्रिय हो जाता है. यह वायरस आगामी फरवरी मार्च तक रहने की आशंका है. इसकी चपेट में आते ही कुत्तों को उल्टी और खूनी दस्त होने शुरू हो जाते हैं. वह खाना-पीना छोड़ देते हैं. समय पर टीकाकरण न कराए जाने पर कुत्ते की मौत भी हो जाती है.
इन बातों का रखें ध्यान: अगर कुत्ते का बच्चा पालना चाहते हैं तो इससे बचाव का एक ही उपाय है कि समय से टीकाकरण कराना. लोगों को चाहिए कि पालतू कुत्ते को 25 से 35 दिन के अंदर पहला टीका, 6 से 8 हफ्ते बाद दूसरा टीका, 8 से 12 हफ्ते के बीच तीसरा टीका जरूर लगवाएं. टीका लगाए हुए कुत्तों को इस वायरस का डर नहीं रहता है. टीकाकरण करवाने वाले पशुपालकों को उन्होंने पानी तक नहीं देने की हिदायत दी. साथ ही ड्रिप और एंटीबायोटिक दवाएं दिए जाने की बात कही है.