खटीमा:अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक डॉ. प्रवीण तोगड़िया शुक्रवार को खटीमा पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों पर निशाना साधा. तोगड़िया ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों को विफल बताया है.
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद को मजबूत करने के लिए तोगड़िया देशभर में घूम रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने खटीमा में अपने कार्यकताओं से मुलाकात भी की. इस दौरान उन्होंने कार्यकताओं के साथ देश की वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा भी की. वहीं, तोगड़िया कई मुद्दों पर मोदी सरकार के खिलाफ भी बोले. हालांकि, उन्होंने एनआरसी और सीएए का समर्थन भी किया. इसके अलावा उन्होंने देश के आर्थिक हालात पर चिंता भी व्यक्त की.