काशीपुर:बीते दिनों नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा संसदीय सीट के सांसद अजय भट्ट के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद काशीपुर में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हवन पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया. साथ ही उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.
बता दें कि, काशीपुर के मोहल्ला कवि नगर स्थित दुर्गा मंदिर में आयोजित इस हवन यज्ञ में बीजेपी ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष मनोज प्रजापति और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेंद्र चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों पार्टी पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और लोकप्रिय सांसद अजय भट्ट के शीघ्र स्वस्थ होने एवं दीर्घायु की कामना की.