उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वीरेंद्र रावत को कांग्रेस कमेटी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी की लहर, कही ये बात

पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. जिसे लेकर खटीमा में खुशी का माहौल है. इस मौके पर वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी.

virendra rawat
वीरेंद्र रावत

By

Published : Feb 19, 2022, 7:49 PM IST

खटीमाःपूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. विरेंद्र रावत को कांग्रेस संगठन में अहम पद मिलने पर खटीमा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. कार्यकर्ताओं ने वीरेंद्र रावत का माल्यार्पण और मिष्ठान वितरण कर बधाई दी. इस मौके पर आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं ने खुशी भी मनाई.

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश संगठन ने उन्हें अहम जिम्मेदारी दी है. अब वो कांग्रेस को प्रदेशभर में मजबूत करने का काम करेंगे. वहीं, हरीश रावत की ओर से बेटे को टिकट न दिए जाने की पीड़ा जाहिर करने पर वीरेंद्र रावत ने कहा कि उन्होंने खानपुर विधानसभा से पूर्व विधायक रहे कुंवर चैपियन के खिलाफ तैयारी की थी. चैंपियन ने उत्तराखंड को अपशब्द कहे.

ये भी पढ़ेंःहरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत बने उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष

ऐसे में यदि उन्हें टिकट मिलता तो वो 45,000 वोटों से जीत हासिल कर इस सीट को कांग्रेस की झोली में डालते. हालांकि, पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनके संगठन के प्रति किए कामों को देखते हुए आगे कांग्रेस संगठन उन्हें टिकट देने का काम करेगी. वहीं, वीरेंद्र रावत ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 50 प्लस सीट मिलने का दावा भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details