उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमाः अस्पताल परिसर में बिना टेंडर के ही वसूला जा रहा पार्किंग शुल्क - बिना टेंडर पार्किंग शुल्क वसूली

खटीमा के नागरिक अस्पताल परिसर में बिना टेंडर के ही पार्किंग शुल्क वसूलने का मामला सामने आया है. जबकि, टेंडर की वैधता खत्म हो चुकी है.

khatima news
पार्किंग वसूली

By

Published : Sep 16, 2020, 8:38 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 10:08 PM IST

खटीमाः नागरिक चिकित्सालय में बिना टेंडर के ही पार्किंग की वसूली की जा रही है. अस्पताल परिसर में जहां बाइक साइकिल स्टैंड का टेंडर 20 मार्च को ही खत्म हो गया था, लेकिन उसके बावजूद भी पार्किंग ठेकेदार की ओर से लगातार पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है. जबकि, पूर्व में अस्पताल प्रबंधन ने पार्किंग टेंडर प्रक्रिया की थी, लेकिन कुछ कमियों के कारण टेंडर प्रक्रिया निरस्त हो गई थी.

बिना टेंडर के वसूला जा रहा पार्किंग शुल्क.

नागरिक अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक सुषमा नेगी का कहना है कि पूर्व में अस्पताल प्रबंधन की ओर से पार्किंग के लिए टेंडर प्रक्रिया कराई गई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से पार्किंग के टेंडर प्रक्रिया निरस्त हो गई थी. जिसे एक बार फिर नए सिरे से कराया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःतीन साल पहले हुई बेटे की मौत, परिजन बोले-पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या

उन्होंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही अस्पताल परिसर में ठेकेदार की ओर से पार्किंग शुल्क वसूलने का कार्य किया जाएगा. बरहाल, पार्किंग ठेकेदार की ओर से अस्पताल परिसर में आने वाले वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूलना किस की शह पर हो रहा है? यह बड़ा सवाल है.

Last Updated : Sep 16, 2020, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details