खटीमाः नागरिक चिकित्सालय में बिना टेंडर के ही पार्किंग की वसूली की जा रही है. अस्पताल परिसर में जहां बाइक साइकिल स्टैंड का टेंडर 20 मार्च को ही खत्म हो गया था, लेकिन उसके बावजूद भी पार्किंग ठेकेदार की ओर से लगातार पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है. जबकि, पूर्व में अस्पताल प्रबंधन ने पार्किंग टेंडर प्रक्रिया की थी, लेकिन कुछ कमियों के कारण टेंडर प्रक्रिया निरस्त हो गई थी.
नागरिक अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक सुषमा नेगी का कहना है कि पूर्व में अस्पताल प्रबंधन की ओर से पार्किंग के लिए टेंडर प्रक्रिया कराई गई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से पार्किंग के टेंडर प्रक्रिया निरस्त हो गई थी. जिसे एक बार फिर नए सिरे से कराया जाएगा.