काशीपुर:कोतवाली में मंगलवार को थाना दिवस पर डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने लोगों की समस्या सुनी. इस दौरान बेटा और बहू से प्रताड़ित माता-पिता ने भी डीआईजी कुमाऊं से गुहार लगाई. डीआईजी कुमाऊं ने तत्काल पुलिस अधिकारियों को बेटा-बहू के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
आईटीआई थाना क्षेत्र के हेमपुर इस्माइल गांव निवासी चंद्रपाल ने अपने बेटा और बहू पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. इस मामले में उन्होंने आईटीआई थाना में शिकायत भी दी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके बेटे पिंटू और पुत्रवधु ने पारिवारिक विवाद के चलते उन्हें और उनकी पत्नी शारदा देवी (55) के साथ एक जनवरी को मारपीट कर घायल कर दिया था. लेकिन एक सप्ताह बाद भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.