उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कलयुगी बेटे-बहू से प्रताड़ित बूढ़े मां-बाप ने डीआईजी कुमाऊं से लगाई गुहार - काशीपुर में थाना दिवस

बेटे के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित चंद्रपाल मंगलवार को थाना दिवस पर डीआईजी कुमाऊं से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने इंसाफ की गुहार लगाई. इस मामले पर डीआईजी कुमाऊं ने आईटीआई थाना पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

kashipur
काशीपुर

By

Published : Jan 7, 2020, 5:59 PM IST

काशीपुर:कोतवाली में मंगलवार को थाना दिवस पर डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने लोगों की समस्या सुनी. इस दौरान बेटा और बहू से प्रताड़ित माता-पिता ने भी डीआईजी कुमाऊं से गुहार लगाई. डीआईजी कुमाऊं ने तत्काल पुलिस अधिकारियों को बेटा-बहू के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

आईटीआई थाना क्षेत्र के हेमपुर इस्माइल गांव निवासी चंद्रपाल ने अपने बेटा और बहू पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. इस मामले में उन्होंने आईटीआई थाना में शिकायत भी दी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके बेटे पिंटू और पुत्रवधु ने पारिवारिक विवाद के चलते उन्हें और उनकी पत्नी शारदा देवी (55) के साथ एक जनवरी को मारपीट कर घायल कर दिया था. लेकिन एक सप्ताह बाद भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

पढ़ें-चौबटिया-नागपानी-दिहोली सड़क मार्ग बनने पर विवाद जारी, सेना की फायरिंग रेंज है पास

बेटे के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित चंद्रपाल मंगलवार को थाना दिवस पर डीआईजी कुमाऊं से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने इंसाफ की गुहार लगाई. इस मामले पर डीआईजी कुमाऊं ने आईटीआई थाना पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

इस बारे में एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि बीती 3 जनवरी को दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. आरोपी फरार हैं, गिरफ्तार के प्रयास किए जा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details