खटीमा: प्राइवेट स्कूलों द्वारा एनसीईआरटी की जगह प्राइवेट प्रकाशन की महंगी किताबें लेने के लिए अभिभावकों को मजबूर किए जाने से नाराज अभिभावकों ने एसडीएम खटीमा का घेराव किया. अभिभावकों ने एसडीएम से स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. जिस पर एसडीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी के साथ स्वयं मौके पर जाकर जांच करने एवं कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन अभिभावकों को दिया है.
अभिभावकों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग: आज खटीमा तहसील में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने एसडीएम खटीमा का घेराव कर प्राइवेट स्कूलों द्वारा एनसीईआरटी की किताबों की जगह महंगी प्राइवेट प्रकाशन की किताबें लगाए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया. आक्रोशित अभिभावकों ने एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट से मांग की है कि एनसीईआरटी की जगह महंगी प्राइवेट प्रकाशन की किताबों की मांग स्कूलों द्वारा की जा रही है. इन प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिये.
यह भी पढ़ें:चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए तीन नोडल अधिकारी नियुक्त, इन अफसरों को मिली जिम्मेदारी
महंगी किताबें थोपने से तंग हुए अभिभावक, एसडीएम का किया घेराव - एसडीएम खटीमा
उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों ने शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमानी कर एनसीईआरटी की किताबों की जगह महंगी प्राइवेट प्रकाशन की किताबें खरीदने के लिये मजबूर किया जा रहा है. जिससे अभिभावकों की नाराजगी लगातार बढ़ती ही जा रही है.
स्वयं जाकर जांच करेंगे एसडीएम: वहीं एसडीएम खटीमा ने बताया कि आज दर्जनों अभिभावक उनके पास प्राइवेट स्कूलों की शिकायत लेकर आए थे. जिसमें स्कूलों द्वारा एनसीईआरटी की जगह महंगी प्रकाशन की किताबें लेने के लिए मजबूर किए जाने का आरोप लगाया गया. दरअसल, उन्होंने पूर्व में भी यह शिकायत मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी को ऐसे स्कूलों के खिलाफ जांच करने के लिए कहा था. जिस पर उनकी जांच रिपोर्ट आ गई है, परंतु अभी तक शिक्षा विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. कल वह स्वयं शिक्षा अधिकारी के साथ प्राइवेट स्कूलों में जाकर जांच करेंगे. ऐसे प्राइवेट स्कूल जो एनसीईआरटी की किताबों की जगह महंगी प्राइवेट प्रकाशन की किताबें लेने को अभिभावकों को मजबूर कर रहे हैं, उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करेंगे.