उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कूल फीस माफी को लेकर CM को खून से लिखा पत्र, अभिभावक संघ ने दी चेतावनी - demonstration of parent association in Rudrapur

रुद्रपुर में लॉकडाउन में निजी स्कूलों की मनमानी और स्कूल फीस माफी को लेकर अभिभावक संघ के एक सदस्य ने सीएम को खून से पत्र लिखकर भेजा है.

parent-union-member-wrote-letter-written-by-blood
स्कूल फीस माफी को लेकर खून से CM को लिखा पत्र

By

Published : Aug 30, 2020, 4:43 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 6:10 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले में फीस माफी को लेकर अभिभावक संघ लगातर प्रदर्शन कर रहा है. निजी स्कूल की मनमानी पर रोक लगाने के लिए अभिभावक संघ के एक सदस्य ने खून से मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने स्कूल फीस माफ करने की मांग की है.

बता दें कि अभिभावक संघ लगातर निजी स्कूलों पर मनमानी और ट्यूशन फीस की आड़ में मोटा पैसा वसूलने का आरोप लगाता रहा है. जिसे लेकर वे एक पिछले एक महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं. अब प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मुख्यमंत्री को खून से लिखा पत्र भेजा है. जिसमें मांग की गई है कि सरकार निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाये. साथ ही कोरोना काल मे पीस रहे अभिभावकों की मांगों पर जल्द से जल्द सरकार कोई फैसला ले.

स्कूल फीस माफी को लेकर खून से CM को लिखा पत्र

पढ़ें-हल्द्वानी: जंगल से निकल हाईवे पर आया हाथियों का झुंड, वाहनों की लगी कतारें

अभिभावकों का साफ तौर पर कहना है कि निजी स्कूल अभिभावकों पर फीस को लेकर दबाव बना रहे हैं. जिसके कारण अभिभावकों ने सरकार से मांग की थी कि उन्हें निजी स्कूलों की मनमानी से राहत दिलाये. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार और निजी स्कूलों की मिलीभगत है कि कोरोना काल में भी अभिभावकों को स्कूल फीस देनी पड़ रही है.

पढ़ें-देहरादून: राजधानी के 19 स्थानों पर बनेगा स्मार्ट वेंडिंग जोन, कार्य तेज

पिछले एक महीने से ज्यादा प्रदेश भर में अभिभावक प्रदर्शन कर रहे हैं. मगर सरकार के कान के नीचे जूं तक नहीं रेंग रही है. अभिभावक संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार इस पर कोई फैसला नहीं लेती है तो वह कोर्ट की शरण में जाएंगे.

Last Updated : Aug 30, 2020, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details