रुद्रपुर: एक सप्ताह पूर्व 8 वर्षीय पारस का शव संदिग्ध परिस्थितियों (Paras body found in suspicious circumstances) में घर में मिला था. पारस की मां ने पुलिस को शिकायत पत्र सौंप कर मामले में हत्या की आशंका (Paras mother expressed fear of murder) जताई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर पारस के शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम कराने की परमिशन जिलाधिकारी से मांगी. परमिशन मिलने के बाद रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने बहेड़ी थाना पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट के समक्ष पारस के शव को कब्र से बाहर निकालकर (Paras body was taken out from grave ) पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, मृतक पारस की मां ने 7 दिसंबर को कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा था. जिसमें बताया था कि तीन दिसंबर को काम पर गई थी. इस दौरान घर में 8 वर्षीय पारस और 5 वर्षीय बेटी थी. ढाई बजे जब वह घर पहुंची तो बेटे का शव चारपाई पर पड़ा हुआ मिला. जिसके बाद मकान मालिक और किरायेदार ने उसे शव के साथ बहेड़ी भेज दिया. जहां उसने पारस का क्रियाकर्म कर उसे दफन कर दिया.