उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा में हिस्ट्रीशीटरों की कराई गई परेड, जानें वजह - history sheeters parade khatima news

उधम सिंह नगर में खटीमा कोतवाली क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई गई. हिस्ट्रीशीटरों को चेतावनी दी गई कि यदि उन्होंने किसी भी प्रकार की आपराधिक वारदात को अंजाम देने और कानून व्यवस्था को तोड़ने की कोशिश की तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

history sheeters parade khatima us nagar
हिस्ट्रीशीटरों की परेड.

By

Published : Dec 14, 2020, 2:02 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद में लगातार बढ़ रहे अपराध पर नियंत्रण के लिए एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों को थाने में परेड कराने के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में खटीमा कोतवाली प्रभारी नरेश चौहान ने खटीमा कोतवाली क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों की कोतवाली में परेड कराई. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों की वर्तमान गतिविधियों, लोकेशन के बारे में जानकारी ली.

हिस्ट्रीशीटरों की कराई गई परेड.

साथ ही हिस्ट्रीशीटरों के संपर्क में रहने के वाले लोगों के बारे में भी जानकारी ली गई. इस दौरान सभी हिस्ट्रीशीटरों को आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने के निर्देश दिए गए. हिस्ट्रीशीटरों को चेतावनी दी गई कि यदि उन्होंने किसी भी प्रकार की आपराधिक वारदात को अंजाम देने और कानून व्यवस्था को तोड़ने की कोशिश की तो उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं खटीमा सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि खटीमा कोतवाली क्षेत्र में कुल 31 हिस्ट्रीशीटर हैं, जिसमें से परेड में 25 हिस्ट्रीशीटर कोतवाली आए हैं.

यह भी पढ़ें-पुलिस ने दो वारंटी किए गिरफ्तार, भेजा जेल

उन्होंने कहा कि पुलिस छह हिस्ट्रीशीटरों का पता लगाने में जुट गई है. जो हिस्ट्रीशीटर बुजुर्ग हैं और काफी समय से किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं हैं, ऐसे हिस्ट्रीशीटरों को हिस्ट्रीशीटर की लिस्ट से हटाने की कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details