काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र में एनएच पर अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद नेशनल हाईवे एंबुलेंस ने घायल बाइक सवार को आनन फानन में काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाने की कोशिश की, मगर बाइक सवार ने अस्पताल जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
Road Accident in Kashipur: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पेपर मिल कर्मी की मौत - paper mill worker died in kashipur
काशीपुर नेशनल हाईवे पर रोड एक्सीडेंट हुआ. यहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस रोड एक्सीडेंट में बाइक सवार पेपर मिल कर्मी की मौत हो गई.
मूल रुप से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा तहसील के ग्राम निर्मलपुर के रहने वाले उदयवीर सिंह पुत्र कबीर सिंह पिछले 8 वर्षों से काशीपुर में स्थित नैनी पेपर मिल में लैब में असिस्टेंट केमिस्ट के पद पर कार्यरत थे. आज उदयवीर सिंह जसपुर में रहने वाले अपने किसी रिश्तेदार की तेरहवीं संस्कार में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. जैसे ही वह नेशनल हाईवे पर पहुंचे तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी.
पढे़ं-Social War of Pranav Singh and Umesh Sharma: सोशल मीडिया को इन दोनों नेताओं ने बनाया वॉर ग्राउंड, जमकर उगल रहे 'जहर'
नेशनल हाईवे एंबुलेंस ने गंभीर रूप से घायल उदयवीर सिंह को काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय पहुंचाने की कोशिश की, मगर वहां पहुंचने से पहले ही उदयवीर की मौत हो गई. उदयवीर की मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में तैनात इमरजेंसी चिकित्सक डॉ हिमांशु चौधरी ने बताया जब गंभीर रूप से घायल अवस्था में लाया गया था उस वक़्त वह अज्ञात में था, लेकिन बाद में उसकी पहचान उदयवीर के रूप में हुई.उन्होंने बताया एक्सीडेंट के दौरान हेड इंजरी हुई. जिस वजह से उसके नाक व कान से अधिक खून बहने से उसकी मौके पर मौत हुई है.