रुद्रपुर: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में 13 अक्टूबर से चार दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन किया जाएगा. कोरोना महामारी के चलते पहली बार किसान मेला ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. इस मेले में किसानों को विश्वविद्यालय की टेक्नोलॉजी, शोध और वैज्ञानिक तरीके से की जाने वाली खेती के बारे में जानकारी दी जाएगी.
पंतनगर विश्वविद्यालय में हर सार बड़े स्तर पर अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन किया जाता है, जहां किसान खेती के नए-नए तरीके सीखते है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते इतिहास में पहले ही ये मेला ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है. जिसमें उन्नतशील बीज, पौधे और अन्य उत्पादों की खरीद किसानों के द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण के आधार पर की जाएगी. 15 अक्टूबर के बाद किसानों किसी भी दिन विश्वविद्यालय से बीज ले सकते हैं. पंजीकरण के लिए कुलपति की तरफ से एक 05944-234810 भी जारी किया गया है.