उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंतनगर: होली के दौरान दो जगहों पर मारपीट, कई लोग जख्मी - Udham Singh Nagar

पंतनगर में होली के दौरान हुए हुड़दंग के दो अलग-अलग घटनाओं में जमकर लाठी डंडे चले हैं.

Pantnagar
होली के दौरान दो पक्षों में मारपीट

By

Published : Mar 11, 2020, 11:16 PM IST

पंतनगर:थाना क्षेत्र में होली के दौरान हुए हुड़दंग में दो अलग अलग मामले सामने आए हैं, जिनमें जमकर लाठी-डंडे चले. पहले मामले में कई लोग घायल हो गए. मंगलवार को होली के दौरान इंदिरा कॉलोनी में दो पक्षों में मामूली झगड़े में दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले हैं. मारपीट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए दो युवकों को हिरासत में ले लिया. थाने में दोनों पक्षों के बीच हुए सुलह के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को छोड़ दिया.

पढ़े:घर में चल रही थी शादी की तैयारी, तभी मच गई चीख-पुकार, पड़ोसियों ने कर दिया लहूलुहान

दूसरा मामला भी इंदिरा कॉलोनी का है. जहां एक परिवार से दबंग पड़ोसियों ने मारपीट की. पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक शशि नाम की महिला के साथ उसके पड़ोसी सुरेश, उसकी पत्नी सुर्जा, बेटी सीमा, शीतल और दो बेटों ने पुरानी रंजिश के चलते उनके परिवार पर हमला किया. हमले में उनके पति का सिर फट गया. पुलिस एनसीआर दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details