उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चोरी की बाइक के साथ कार लूटकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार - कार लूट कांड का मुख्य आरोपी अनिल कुमार राठौर गिरफ्तार

रुद्रपुर की पंतनगर थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ कार लूटकांड के मुख्य आरोपी अनिल कुमार राठौर को गिरफ्तार कर लिया है. अनिल ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर 21 जून 2021 को नगला इलाके में कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

Rudrapur
रुद्रपुर

By

Published : Aug 25, 2021, 7:24 PM IST

रुद्रपुरःउधमसिंह नगर के रुद्रपुर में कार लूट की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी से चोरी की बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. कार लूटकांड में आरोपी के 2 साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

घटना 21 जून 2021 की है. बरेली निवासी महेंद्र प्रताप अपने दोस्त को बागेश्वर छोड़कर बरेली घर लौट रहा था. थकान होने के कारण वह रात में कार को पंतनगर थाना क्षेत्र के नगला इलाके में रोड के साइड लगाकर आराम करने लगा. इस दौरान तीन बदमाशों ने तमंचे की नोक पर उससे कार लूटकर फरार हो गए.

कार लूटकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार.

वहीं घटना के चार दिन बाद 25 जून 2021 को पुलिस ने लूट कांड को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को लूटी गई कार व तमंचों के साथ गिरफ्तार कर लिया था. जबकि तीसरा एवं लूटकांड का मुख्य आरोपी अनिल कुमार राठौर निवासी बहेड़ी, बरेली फरार होने में कामयाब रहा. तब से पुलिस आरोपी की धरपकड़ में लगी हुई थी.

ये भी पढ़ेंः 2019 से फरार इनामी बदमाश धराया, हल्द्वानी पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार

वहीं, एसपी क्राइम मिथिलेश कुमार ने बताया कि बुधवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर पंतनगर थाना पुलिस ने आरोपी को चोरी की बाइक के साथ पुलभट्टा क्षेत्र से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ यूपी के कई थानों में आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details