रुद्रपुर: जल्द ही हाई स्पीड जेट इंजन से लैस जहाजों को पंतनगर में उतारा जाएगा. इसके लिए पंतनगर एयरपोर्ट प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. जल्द ही रनवे पर भी काम शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके बाद जेट इंजन से लैस 82 सीटर जहाजों को आसानी से एयरपोर्ट पर उतारा जा सकेगा.
पंतनगर एयरपोर्जट में ल्द उतरेंगे जेट इंजन से लैस एयरक्राफ्ट
दरअसल, उड़ान योजना के तहत फेस-टू में स्पाइस जेट कंपनी को दिल्ली से पन्तनगर से कानपुर से मुंबई का रूट मिला था. अब कंपनी इस रूट पर हाई स्पीड जेट इंजन से लैस एयरक्राफ्ट से उड़ान भरने जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, हाई स्पीड व जेट इंजन से लैस जहाज को उतारने के लिए रनवे को और अधिक हाईटेक करने की तैयारी की जा रही है.
पढ़ेंः उत्तराखंडः 3 IAS सहित 10 अधिकारियों के हुए तबादले
इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया गया है. जल्द ही पंतनगर रनवे का काम शुरू होने के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल, पंतनगर एयरपोर्ट पर अभी तक एटीआर जहाजों को उतारने के लिए ही रनवे बनाये गए थे. इसमें 72 सीटर तक के जहाज को उतारा जाता था. रनवे के कार्य पूरा होते ही स्पाइसज़ेट पंतनगर एयरपोर्ट पर हाईस्पीड जेट एयरक्राफ्ट Q400 को उतारेगा.
पढे़ं-उत्तराखंडः तीन दिन रहें बचके, बिगड़ सकता है मौसम, जारी हुआ अलर्ट
वहीं पंतनगर एयरपोर्ट निदेशक एसके सिंह ने बताया कि अब तक एटीआर जहाजों को उतारा जाता था. लेकिन, अब स्पाइस ज़ेट हाई स्पीड जेट इंजन से लैस जहाजों को उतारने की तैयारी कर रहा है. शुरू में 82 सीटर जहाज को उतारा जाएगा. इसके लिए रनवे पर काम होना है. री-कॉरपेटिंग के बाद बड़े व तेज़ गति वाले जहाजों के ऑपरेशनों को शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जल्द ही रनवे का कार्य शुरू किया जाएगा.