उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Pantnagar University: 34वें दीक्षांत समारोह में NSA अजीत डोभाल को दी जाएगी मानद उपाधि - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के 34वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से विभूषित किया जाएगा. वहीं, 2500 छात्र-छात्राओं को भी उपाधियां दी जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 13, 2023, 10:15 PM IST

रुद्रपुर:कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर आगामी 16 फरवरी को अपना 34वां दीक्षांत समारोह मनाने जा रहा है. इसी दीक्षांत समारोह मुख्य अतिथि को तौर पर उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमित सिंह और कृषि मंत्री गणेश जोशी शिरकत करेंगे. 34वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से विभूषित किया जाएगा.

कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर प्रबंधन की तरफ से बताया गया कि इस बार दीक्षांत समारोह में करीब पाच हजार छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा ढाई हजार विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी. राज्यपाल गुरमित सिंह और कृषि मंत्री गणेश जोशी के साथ ही भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेषक डा. हिमांषु पाठक उपस्थित रहेंगे.
पढ़ें-Shardanath Ghat: अलकनंदा में गिरता रहा सीवर का गंदा पानी, स्नान घाट का उद्घाटन कर चलते बने धन सिंह रावत

कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के कुलपति डॉक्टर मनमोहन चौहान ने बताया कि दीक्षांत समारोह में लगभग 5000 विद्यार्थी, वैज्ञानिक और कर्मचारी उपस्थित होंगे, दीक्षांत समारोह में स्नातक, स्नातकोत्तर और परास्नातकोत्तर के कुल 2500 विद्यार्थियों को उपाधियां दीक्षांत पंडाल में प्रदान की जाएगी.

उपाधियों के साथ-साथ कुलपति स्वर्ण पदक, रजत पदक और कांस्य पदक भी दीक्षांत समारोह में प्रदान किये जाएंगे. इसके साथ ही एक सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से भी सम्मानित किया जाएगा. विभिन्न क्षेत्रों में विद्यार्थियों की विषिष्ट उपलब्धियों के लिए उन्हें विश्वविद्यालय की तरफ से विभिन्न पुरस्कार भी इस दीक्षांत समारोह में दिये जाएंगे. उन्होंने कहा कि 34वां दीक्षांत समरोह का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा, जिसकी तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details