उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक, वन विभाग की टीम सतर्क - काशीपुर कुंडा थाना क्षेत्र

काशीपुर के करनपुर गांव में एक बार फिर से तेंदुआ देखा गया है. जंगल में किसी काम से गई महिलाओं ने तेंदुए के दिखने पर शोर मचाया. वन विभाग की टीम क्षेत्र में पिंजरा लगाने पर विचार कर रही है.

kashipur Latest News
काशीपुर न्यूज

By

Published : Nov 15, 2020, 5:08 PM IST

काशीपुर:उधम सिंह नगर के काशीपुर व आसपास के क्षेत्र में इन दिनों के तेंदुए के आतंक देखने को मिल रहा है. इस बार तेंदुआ कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर में देखा गया है. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी है. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र में गश्त की है.

दरअसल, कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर गांव की कुथ महिलाएं किसी काम के लिए जंगल की ओर से गईं थी. गांव से कुछ दूर पहुंचते ही महिलाओं को तेंदुआ देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल ही वन विभाग को दी. सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया.

ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ करनपुर कॉलोनी में नदी पार एक पेड़ के पास बैठा है. इस भय से ग्रामीण घरों के अंदर ही हैं. ग्रामीणों के मुताबिक, यह तेंदुआ कई दिनों से आसपास देखा जा रहा है, जिससे वहां भय व्याप्त है.

पढ़ें- गंगोत्री धाम के कपाट विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए हुए बंद, मुखबा के लिए रवाना हुई डोली

वन क्षेत्राधिकारी किशन शाही ने बताया कि ग्राम प्रधान की सूचना पर उन्होंने वन विभाग की टीम मौके पर भेजी है. जंगल नजदीक होने की वजह से वहां जंगली जानवरों के आने की संभावना बनी रहती है. अगर तेंदुए की दस्तक दोबारा क्षेत्र में होती है तो करनपुर क्षेत्र में कैमरे लगाने पर विचार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details