रुद्रपुर: टांडा जंगल से लगते हुए क्षेत्र हल्दी पंतनगर क्षेत्र में बने रेलवे क्रॉसिंग के पास बाघिन और उसके तीन शावकों को देखा गया है. जिसके बाद से ही क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. रेलवे क्रॉसिंग पर तैनात कर्मचारी ने शावकों संग बाघिन की फोटो अपने मोबाइल में कैद की है. वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है.
टांडा जंगल से लगते हुए पंतनगर हल्दी क्षेत्र स्थित रेलवे फाटक के पास एक बाघिन अपने तीन शावकों के साथ चहलकदमी करती हुई दिखाई दी, जिससे क्षेत्र में खौफ का माहौल है. मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाते हुए लोगों को रात्रि में जंगल और झाड़ियों के आसपास अकेले ना जाने की हिदायत दी है.
पढ़ें-बागेश्वर: इंटरनेशनल खिलाड़ी सीखा रहे बच्चों को फुटबॉल की बारीकियां, 10 दिवसीय फ्री कैंप का आयोजन