उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: पंत पार्क का होगा कायाकल्प, 1.20 करोड़ रुपए की लागत से होगा सौंदर्यीकरण - काशीपुर न्यूज

पंत पार्क में पंडित गोविंद बल्लभ पंत की नई मूर्ति के साथ कई अन्य तरह के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा.

Kashipur
पंत पार्क का होगा कायाकल्प,

By

Published : Oct 22, 2020, 4:49 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 4:41 PM IST

काशीपुर:रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क सहित शहर के दो अन्य स्थानों का कायाकल्प होना है. करीब 1.20 करोड़ रुपए की लागत इन पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.

जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, विभागीय एई विजय माथुर और जेई अजय मलिक ने संयुक्त रूप से पंत पार्क का निरीक्षण किया. प्राधिकरण उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि बीते साल नगर आयुक्त रहते हुए वे पंत जी की जयंती पर पार्क में गए थे. तब लोगों ने पंत पार्क के सौंदर्यीकरण और नई मूर्ति स्थापित करने की मांग की थी.

पंत पार्क का होगा कायाकल्प.

पढ़ें-गुलदार ने 12 साल की बच्ची को बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत

इस पर निगम से अनुमित लेकर एक पूरा प्रोजेक्ट तैयार किया गया था. इसके लिए एक टेंडर हो चुका है. पार्क में पंडित गोविंद बल्लभ पंत की नई मूर्ति, योगा स्थल, टहलने के लिये रास्ते और पार्क में लाइट वाले फव्वारे लगाए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि पंत पार्क के सौंदर्यकरण का कार्य छह महीने में पूरा हो जाएगा. इसकी लागत 1 करोड़ 20 लाख रुपये आएगी. वहीं, चैती चौराहे और रामनगर रोड स्थित तिराहा का भी 25-25 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण किया जाएगा.

पंत स्मारक समिति ने जताया आभार.

पंत स्मारक समिति ने जताया आभार

काशीपुर में रेलवे स्टेशन रोड स्थित पंत पार्क के जीर्णोंद्धार के लिए पं. गोविंद बल्लभ पंत स्मारक समिति ने शासन व प्रशासन का आभार व्यक्त किया है. समिति के संयोजक दिलीप मेहरोत्रा व महामंत्री गौतम मेहरोत्रा ने बताया कि समिति की ओर से पिछले काफी समय से पार्क के जीर्णोंद्धार की मांग उठाई जा रही थी. ऐसे में वह शासन-प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हैं. समिति के सदस्यों ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्क का जीर्णोंद्धार होने से इसकी ख्याति और दूर तक फैलेगी.

Last Updated : Oct 23, 2020, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details