उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मां बाला सुंदरी देवी के डोला मार्ग का निरीक्षण, आरओबी निर्माणदायी कंपनी ने दिया ये आश्वासन - मां बाला सुंदरी देवी के डोला मार्ग का निरीक्षण

काशीपुर में मां बाला सुंदरी देवी के डोला मार्ग को लेकर पंडा परिवार के सहायक प्रधान पंडा मनोज कुमार अग्निहोत्री ने आरओबी निर्माणदायी कंपनी के अधिकारियों से मुलाकात की. यहां निर्माणाधीन फ्लाईओवर के चलते यात्रा मार्ग को संशय बना हुआ था. अब आरओबी निर्माणदायी कंपनी ने डोला प्रस्थान और आगमन की रात को व्यवस्थाएं जुटाने का आश्वासन दिया है. साथ ही आवाजाही की अनुमति भी दी है.

Maa Bala Sundari Devi Dola Yatra in kashipur
मां बाला सुंदरी देवी के डोला मार्ग का निरीक्षण

By

Published : Mar 26, 2023, 1:58 PM IST

काशीपुरः बीते 22 मार्च से काशीपुर में चैती मेला चल रहा है. आगामी 28 और 29 मार्च की रात को मां बाल सुंदरी देवी का डोला चैती मंदिर के लिए रवाना होगा. जिसे लेकर पंडा परिवार के सहायक प्रधान पंडा मनोज कुमार अग्निहोत्री ने काशीपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ एक बैठक की और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान निर्माणदायी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने पंडा परिवार के सहायक प्रधान पंडा को मां के डोला मार्ग को उक्त दिवस तक व्यवस्थित कराए जाने और उक्त मार्ग में प्रकाश की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया.

बता दें कि काशीपुर में हर साल चैत्र मास के प्रथम नवरात्रि को मां बाल सुंदरी देवी मंदिर परिसर में ध्वजारोहण के साथ चैती मेले का शुभारंभ हो जाता है. सप्तमी और अष्टमी तिथि के मध्य रात्रि को हर साल मां बाल सुंदरी देवी का डोला नगर के मोहल्ला पक्ककोट स्थित नगर मंदिर से चैती मंदिर के लिए प्रस्थान करता है. जो त्रयोदशी और चतुर्दशी तिथि की रात को नगर मंदिर के लिए वापस आता है. इस बार बाजपुर रोड स्थित निर्माणाधीन फ्लाईओवर के चलते मां बाल सुंदरी देवी के डोला मार्ग को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन प्रशासन की मध्यस्थता के चलते आरओबी की निर्माणदायी कंपनी दीपक बिल्डर के प्रोजेक्ट मैनेजर ने डोला यात्रा मार्ग को लेकर आश्वस्त किया था कि डोला जाने और वापस आने वाली रात डोला यात्रा मार्ग व्यवस्थित रहेगा.
ये भी पढ़ेंःपहली बार रामलीला में 10 से 70 साल तक की महिलाएं निभाएंगी किरदार, रिहर्सल तेज

इसी को लेकर काशीपुर में पंडा परिवार के सहायक प्रधान पंडा मनोज कुमार अग्निहोत्री और दीपक बिल्डर्स के प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ एक बैठक कर चर्चा की गई. इसके अलावा उन्होंने डोला यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण भी किया. इस मौके पर जहां दीपक बिल्डर्स के प्रोजेक्ट मैनेजर अजय शर्मा ने कहा कि पंडा मनोज कुमार अग्निहोत्री ने डोला यात्रा मार्ग को व्यवस्थित करने के लिए जो भी दिशा निर्देश दिए थे, उसे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को बता दिया है.

उन्होंने कहा कि डोला यात्रा मार्ग पर कोई व्यवधान नहीं आएगा. इस दौरान निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे प्रकाश की व्यवस्था भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर डोला और पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं को ही यहां से जाने की अनुमति दी जाएगी. वहीं, इस दौरान पंडा परिवार के सहायक प्रधान पंडा मनोज अग्निहोत्री ने बताया कि दीपक बिल्डर्स के प्रोजेक्ट मैनेजर अजय शर्मा ने डोला आने और वापस जाने के समय मार्ग पूरी तरह से दुरुस्त रखने की बात रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details