जसपुर: अगामी 11 अक्टूबर को क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है. जसपुर पुलिस ने त्रिस्तरीय चुनाव को देखते हुए आपराधिक लोगों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा 70 लोगों के खिलाफ 110जी की कार्रवाई की है. वहीं पुलिस ने बड़ी संख्या में लोगों पर मुचलके पाबंद की भी कार्रवाई की है.
पंचायत चुनाव को देखते हुए जसपुर पुलिस ने 70 लोगों पर 110जी की कार्रवाई की है. वहीं पुलिस आचार संहिता के पालन के लिए उड़न दस्ते द्वारा तीन टीमों का गठन कर चौबीस घंटे क्षेत्र मे नजर रखी जा रही है. पुलिस की मानें तो किसी भी सूरत में मतदान को प्रभावित करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.