उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मतदान से पहले 70 लोगों पर हुई 110जी के तहत कार्रवाई, निडर होकर मतदान करने की अपील - पंचायत चुनाव जसपुर

उधमसिंह नगर के जसपुर क्षेत्र में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए पुलिस प्रशासन अपने स्तर से पूरी तैयारी में जुटा हुआ है. वहीं पुलिस ने जनता से निडर होकर मतदान करने की अपील की है.

उम्मेद सिंह ,कोतवाल

By

Published : Oct 8, 2019, 11:36 PM IST

जसपुर: अगामी 11 अक्टूबर को क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है. जसपुर पुलिस ने त्रिस्तरीय चुनाव को देखते हुए आपराधिक लोगों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा 70 लोगों के खिलाफ 110जी की कार्रवाई की है. वहीं पुलिस ने बड़ी संख्या में लोगों पर मुचलके पाबंद की भी कार्रवाई की है.

उम्मेद सिंह ,कोतवाल

पंचायत चुनाव को देखते हुए जसपुर पुलिस ने 70 लोगों पर 110जी की कार्रवाई की है. वहीं पुलिस आचार संहिता के पालन के लिए उड़न दस्ते द्वारा तीन टीमों का गठन कर चौबीस घंटे क्षेत्र मे नजर रखी जा रही है. पुलिस की मानें तो किसी भी सूरत में मतदान को प्रभावित करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

पढे़ं-वायु सेना दिवस विशेषः अद्भुत है वायु सेना की ताकत, जानिए कैसे कश्मीर और लद्दाख को दुश्मनों से बचाया

इसके साथ ही आचार संहिता का उलंघन करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस द्वारा अपराधिक प्रवृति के लोगों को चेतावनी दी गई है. वहीं जनता से निडर और बेखौफ होकर मतदान करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details