जसपुर/काशीपुर:पाकिस्तान स्थित सिखों के धार्मिक स्थल ननकाना साहिब पर हुए हमले की घटना का पूरा देश निंदा कर रहा है. साथ ही जगह- जगह प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को उधमसिंह नगर के जसपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया. वहीं काशीपुर में भी विभिन्न संगठनों और सिख समुदाय के लोगों ने गुरुद्वारा सिंह सभा के बैनर तले महाराणा प्रताप चौक पर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही पाकिस्तान का पुतला और ध्वज फूंककर रोष जताया.
बता दें कि पाकिस्तान के ननकाना साहिब पर हुई पथराव की घटना के बाद से देश भर में आक्रोश है. सिख समुदाय के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है. इसी क्रम में कांग्रेस के आह्वान पर सुभाष चौक पर एकत्र लोगों ने पाक की नापाक हरकत पर आक्रोश जताया. विधायक आदेश चौहान ने कहा कि पाक की इस तरह की हरकतों से भारतीय चुप बैठने वाले नहीं हैं. किसी भी धर्म पर टिप्पणी और धार्मिक स्थलों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.