रुद्रपुर: रामनगर में आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर प्रशासन युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है. विदेशी मेहमानों को एयरपोर्ट के बाहर से ही पेंटिंग के माध्यम से उत्तराखंड के कल्चर, एडवेंचर, योग, आध्यात्म, पशु पक्षी और धार्मिक स्थल देखने को मिलेंगे. इसके लिए जिला विकास प्राधिकरण तैयारियों में जुटा हुआ है. पंतनगर एयरपोर्ट से लेकर इंदिरा चौक तक को सुंदर बनाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है.
जी-20 सम्मेलन की तैयारियों में जुटा प्रशासन:28 मार्च से 30 मार्च तक रामनगर में जी-20 के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकारों का सम्मेलन होने जा रहा है. इसमें विश्व के सौ डेलीगेट प्रतिभाग करने के लिए पहुंचेंगे. जिसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. डेलीगेट पंतनगर एयरपोर्ट से बस द्वारा रुद्रपुर, बाजपुर होते हुए रामनगर पहुंचेंगे. इस रूट को सुंदर बनाने के लिए अधिकारियों को जिमेदारी सौंपी गई है. रुद्रपुर जिला विकास प्राधिकरण को पंतनगर एयरपोर्ट से लेकर इंदिरा चौक तक की जिमेदारी दी गई है.
पढ़ें-पिथौरागढ़ हवाई अड्डे को एयरफोर्स करेगी विकसित, सीमांत जिलों के विकास पर फोकस