उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में धान खरीद की तैयारियां तेज, 72 रुपए बढ़ा न्यूनतम समर्थन मूल्य

उत्तराखंड में धान खरीद की तैयारियां शुरू हो गई है. इस बार धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 72 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. जिसके बाद अब धान 1940 रुपये में खरीदी जाएगी.

paddy
धान खरीद

By

Published : Jul 10, 2021, 10:07 PM IST

खटीमाःप्रदेश में गेहूं की रिकार्ड खरीद के बाद अब धान की खरीदकी तैयारियां तेज हो गई है. इस बार धान की फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में 72 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. जिससे किसानों में खुशी का माहौल है. जबकि, बीते साल धान का एमएसपी 53 रुपये बढ़ाया गया था.

राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह खटीमा दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आने वाली धान की फसल की खरीद को लेकर किसानों को आश्वस्त किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से धान की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य में 72 रुपये की बढ़ात्तरी की है. पहले धानी की एमएसपी 1868 रुपये थी. जो अब 1940 रुपये कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंःग्रामीणों ने ढोल-दमाऊ के साथ की धान की अंतिम रोपाई, महिलाओं की छलकी आंखें

उन्होंने कहा कि पिछले साल 242 धान क्रय केंद्रों पर 10 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी. इस बार भी 10 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जाएगा. राज्य के किसानों का धान का पेमेंट भी गेहूं की खरीद की तरह 15 दिन के भीतर ऑनलाइन उनके खातों में डाला जाएगा. साथ ही कहा कि बार दाने की भी पूरी व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details