खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद की सितारगंज मंडी समिति में कच्चे आढ़तियों ने 19 दिन बाद फिर धान खरीद की शुरू कर दी है. ऐसे में सितारगंज मंडी समिति में आज कच्चे आढ़तियों ने 40 ट्रॉली धान को बोली लगाकर खरीदा. वहीं, आने वाले दिनों में कच्चे आढ़तियों द्वारा धान खरीद शुरू करने से धान की खरीद में अब तेजी आने की संभावना है.
प्रदेश सरकार द्वारा एक अक्टूबर से पूरे प्रदेश में धान की खरीद शुरू कर दी गई थी, लेकिन कच्चे आढ़तियों (राइस मिलर्स) द्वारा 1 दिन धान की खरीद करने के बाद से धान की खरीद बंद कर दी गई. जिसके चलते किसानों का धान सरकारी धान क्रय केंद्रों पर ही खरीदे जाने के कारण धीमी गति से मंडी समिति में खरीदा जा रहा था. वहीं, प्रशासन और राइस मिलर्स की कई दौर की बातचीत के बाद फिर से मंडी समिति सितारगंज में कच्चे आढ़तियों द्वारा बोली लगाकर किसानों का धान खरीदा गया.