उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज मंडी समिति में 19 दिन बाद फिर से धान खरीद शुरू

सितारगंज मंडी समिति में कच्चे आढ़तियों ने एक बार फिर धान की खरीद शुरू कर दी है. आज समिति में आढ़तियों ने 40 ट्रॉली धान की खरीद की है. ऐसे में अब धान खरीद में तेजी आने की संभावना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 21, 2022, 6:08 PM IST

खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद की सितारगंज मंडी समिति में कच्चे आढ़तियों ने 19 दिन बाद फिर धान खरीद की शुरू कर दी है. ऐसे में सितारगंज मंडी समिति में आज कच्चे आढ़तियों ने 40 ट्रॉली धान को बोली लगाकर खरीदा. वहीं, आने वाले दिनों में कच्चे आढ़तियों द्वारा धान खरीद शुरू करने से धान की खरीद में अब तेजी आने की संभावना है.

प्रदेश सरकार द्वारा एक अक्टूबर से पूरे प्रदेश में धान की खरीद शुरू कर दी गई थी, लेकिन कच्चे आढ़तियों (राइस मिलर्स) द्वारा 1 दिन धान की खरीद करने के बाद से धान की खरीद बंद कर दी गई. जिसके चलते किसानों का धान सरकारी धान क्रय केंद्रों पर ही खरीदे जाने के कारण धीमी गति से मंडी समिति में खरीदा जा रहा था. वहीं, प्रशासन और राइस मिलर्स की कई दौर की बातचीत के बाद फिर से मंडी समिति सितारगंज में कच्चे आढ़तियों द्वारा बोली लगाकर किसानों का धान खरीदा गया.

पढ़ें-हरिद्वार: एक करोड़ की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

वहीं, राइस मिलर्स की मांग है कि सितारगंज में 35 से 40 मिले इस समय कार्यरत हैं, जबकि रजिस्ट्रेशन सिर्फ 15 राइस मिलों का है. इसलिए प्रशासन अन्य राइस मिलों को भी कच्चे आढ़ती का लाइसेंस देकर धान खरीद शुरू करवाएं. ऐसे में आज कच्चे आढ़तियों द्वारा कुल 40 ट्रॉली धान को बोली लगाकर खरीदा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details