खटीमा:गदरपुर-सितारगंज मंडी समितियों में राइस मिल्स और किसानों के बीच धान खरीद को लेकर उपजे विवाद के कारण मंगलवार को राइस मिल्स द्वारा धान खरीद बंद कर दी गई थी. जिसके बाद आज फिर से धान खरीद शुरू कराने के लिए खटीमा में स्थानीय विधायक, स्थानीय प्रशासन के साथ राइस मिल्स और किसानों के बीच बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें फिर से धान खरीद शुरू करने पर सहमति बनी और धान खरीद शुरू हो गई है.
किसानों और राइस मिल्स के बीच सहमति, फिर धान खरीद शुरू
गदरपुर-सितारगंज मंडी समितियों में राइस मिल्स और किसानों के बीच धान खरीद को लेकर उपजे विवाद के कारण मंगलवार को राइस मिल्स द्वारा धान खरीद बंद कर दी गई थी.
पढ़ें:उत्तराखंड कैबिनेट बैठक आज, कई प्रस्तावों पर होगी चर्चा
राज्य सरकार द्वारा सरकारी धान क्रय केंद्र खोलकर धान की खरीद की जा रही है. मंडी समितियों में धान नमी को लेकर आढ़तियों और किसानों में विवाद होने के बाद राइस मिल्स द्वारा धान खरीदना बंद कर दिया गया था. जिसके बाद आज धान खरीद की व्यवस्था फिर से शुरू करने के लिए खटीमा में स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय प्रशासन, किसानों और राइस मिल्स के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया. बैठक में मंडी समिति ने एसएमआई के द्वारा धान नमी को मापने पर किसान और राइस मिल्स की सहमति के बाद फिर से धान खरीद शुरू हो गई है.