उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: बुजुर्ग महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप - corona effects on khatima area

एक बुजुर्ग महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र के एक और इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. वहीं प्रशासन की टीम क्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है.

khatima
खटीमा

By

Published : Jun 26, 2020, 1:31 PM IST

खटीमा: क्षेत्र में दिल्ली से आई एक बुजुर्ग महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र के एक और इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना पॉजिटिव महिला को रुद्रपुर कोरोना केयर हॉस्पिटल में आइसोलेट कर दिया है.

बुजुर्ग महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप.
खटीमा में सात दिन पहले दिल्ली से आई एक बुजुर्ग महिला (75) को होम क्वारंटाइन किया गया था. वहीं, बुजुर्ग महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पचोरिया गांव में हड़कंप मचा हुआ है. स्थानीय प्रशासन को बुजुर्ग महिला के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट मिलते ही महिला को रुद्रपुर कोरोना केयर हॉस्पिटल में आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं, पचोरिया गांव के आसपास के इलाके को सील कर उसे कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

पढ़ें:यूपी विधायक अमनमणि त्रिपाठी को बदरीनाथ का स्पेशल पास देने पर नैनीताल हाईकोर्ट सख्त, बुरे फंसे दून के एडीएम

एसडीएम निर्मला बिष्ट ने बताया कि, होम क्वारंटाइन बुजुर्ग महिला के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उनके आसपास के घरों को सील कर कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. इन घरों में से किसी भी को बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई है. इन लोगों को आवश्यकता की वस्तुओं को प्रशासन द्वारा घर पर ही उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही आशा वर्कर्स के माध्यम से कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इस क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों की सैंपलिंग की जाएगी. गौरतलब है कि इससे पहले भी खटीमा के मयूर विहार कॉलौनी को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details