उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी पर यौन उत्पीड़न का आरोप, पीड़िता ने अधिकारियों से लगाई गुहार - काशीपुर क्राइम न्यूज

काशीपुर की रहने वाली एक युवती ने पीएसी जवान पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. वहीं, पीड़िता ने इस मामले में पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.

kashipur
कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Dec 7, 2019, 11:45 PM IST

Updated : Dec 8, 2019, 12:29 PM IST

काशीपुर: एक युवती ने देहरादून में तैनात पीएसी कर्मी पर शादी के नाम पर झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है.

पुलिसकर्मी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपी.

युवती ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को लिखे पत्र में बताया कि जब वो कक्षा नौ में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती थी. इस दौरान उसकी दोस्ती एक युवक के साथ हो गई थी. पीड़िता के मुताबिक, युवक तब पीएसी में भर्ती हो गया था. साल 2016 जून में आरोपी युवक उसे एक होटल में ले गया, जहां पर उसने पीड़िता की इच्छा के विरुद्ध उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही कैमरे से उसका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा. जिसके बाद इसकी आड़ में उसने पीड़िता से कई बार शारीरिक संबंध बनाए और जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो आरोपी ने शादी करने का बहाना देकर दवाई खिला दी.

ये भी पढ़ें:खनन माफिया ने वन विभाग की टीम पर किया हमला, बड़ी मुश्किल से बची रेंजरों की जान

पीड़िता के अनुसार, आरोपी की बहन लगातार झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रही है. पीड़िता ने अधिवक्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक देहरादून, आईजी नैनीताल के साथ-साथ एसएसपी उधम सिंह नगर और स्थानीय पुलिस अधिकारियों को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है.

Last Updated : Dec 8, 2019, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details