उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज में ओवरलोडेड डंपर ने बुजुर्ग को कुचला, मौत - सितारगंज में सड़क दुर्घटना

सितारगंज में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यहां एक ओवरलोडेड डंपर ने एक बुजुर्ग को बुरी तरह कुचल दिया. जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने दुर्घटना करने वाले डंपर को पुलिस ने पकड़ लिया है.

overloaded-dumper-crushed-the-elderly-in-sitarganj
सितारगंज में ओवरलोडेड डंपर ने बुजुर्ग को कुचला

By

Published : Apr 4, 2022, 6:52 PM IST

खटीमा:सितारगंज थाना क्षेत्र में ओवरलोडेड डंपर ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को कुचल दिया. इस घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

सोमवार को ग्राम नगला नानकमत्ता निवासी 58 वर्षीय चेतराम पुत्र राम सिंह स्कूटी से जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को कुचल दिया. इस दुर्घटना में स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जहां पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. साथ ही दुर्घटना करने वाले डंपर को पुलिस ने पकड़ लिया है.

पढ़ें-सीएम धामी से मिला नेपाली प्रतिनिधिमंडल, बॉर्डर समेत तमाम मुद्दों पर हुई बात

मृतक चेतराम के दामाद बसुदेव ने बताया कि ग्राम औदली के पास पहुंचते ही खनन से भरे तेज रफ्तार ओवरलोडेड डंपर ने उनके ससुर की स्कूटी को टक्कर मारी. जिससे वह सड़क पर गिर गये. चेतराम की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details