उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धान क्रय केंद्र बंद होने से ग्रामीणों में आक्रोश, दी धरने की चेतावनी - खटीमा हिंदी समाचार

खटीमा के नोगवा ठग्गू गांव में धान क्रय केंद्र बंद होने से ग्रामीणों में खासी नाराजगी है. वहीं, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर धान क्रय केंद्र जल्द नहीं खोला गया, तो वो सभी ग्रामीणों को एकत्रित कर प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे.

Khatima
धान क्रय केंद्र बंद होने से ग्रामीणों में आक्रोश

By

Published : Nov 7, 2020, 12:06 PM IST

खटीमा: ऊधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा स्थित नोगवा ठग्गू गांव में धान क्रय केंद्र बंद होने से किसानों में खासी नाराजगी है. नाराज किसानों ने कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख सत्य प्रकाश राणा के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने किसानों के साथ अन्याय करने का आरोप भी लगाया.

धान क्रय केंद्र शुरू हुए तो 1 महीने से ज्यादा हो चुका है. लेकिन अभी तक नोगवा ठग्गू गांव के किसानों की समस्याएं कम नहीं हो पाई हैं. धान क्रय केंद्र बंद किए जाने से नाराज किसानों ने कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख सत्य नारायण राणा के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया. वहीं, नाराज किसानों ने बताया कि बाजारों में व्यापारी उनसे हजार से बारह सौ रुपए कुंतल तक का गेहूं-धान खरीद कर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: तीन दिवसीय निजी दौरे पर देहरादून पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की ओर से धान क्रय केंद्र बंद कर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है, जबकि गांव के अधिकततर किसानों का धान अभी तक नहीं तौला गया है. उधर कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख सत्य प्रकाश राणा ने स्थानीय प्रशासन पर किसानों की समस्याओं का निस्तारण ना करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा अगर गांव का धान क्रय केंद्र नहीं खोला गया, तो कल से वो सभी ग्रामीणों को एकत्रित कर धरने पर बैठेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details