खटीमा: ऊधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा स्थित नोगवा ठग्गू गांव में धान क्रय केंद्र बंद होने से किसानों में खासी नाराजगी है. नाराज किसानों ने कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख सत्य प्रकाश राणा के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने किसानों के साथ अन्याय करने का आरोप भी लगाया.
धान क्रय केंद्र शुरू हुए तो 1 महीने से ज्यादा हो चुका है. लेकिन अभी तक नोगवा ठग्गू गांव के किसानों की समस्याएं कम नहीं हो पाई हैं. धान क्रय केंद्र बंद किए जाने से नाराज किसानों ने कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख सत्य नारायण राणा के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया. वहीं, नाराज किसानों ने बताया कि बाजारों में व्यापारी उनसे हजार से बारह सौ रुपए कुंतल तक का गेहूं-धान खरीद कर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं.