खटीमा: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 21वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर खटीमा के निर्माणाधीन शहीद स्मारक पर एक कार्यक्रम को आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारियों और स्थानीय जनता ने राज्य निर्माण के लिए शहादत देने वाले शहीदों की याद में दीप जला कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन से शहीदों की शहादत को याद किया और उन्हें नमन किया.
9 नवंबर को पूरा प्रदेश उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 21वीं सालगिरा पूरे धूमधाम से मना रहा है. वहीं राज्य आंदोलन की जननी खटीमा में सोमवार शाम को राज्य आंदोलनकारियों और स्थानीय जनता ने दीप प्रज्वलित कर उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए अपने प्राणों की शहादत देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.