उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: राजकीय डिग्री कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन, छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम - एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं

उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा स्थित हेमंती नंदन बहुगुणा राजकीय डिग्री कॉलेज में वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. दो दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 25 एथलेटिक्स खेलों का आयोजन किया जाएगा.

etv bharat
वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

By

Published : Feb 29, 2020, 3:19 PM IST

खटीमा:हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय डिग्री कॉलेज में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन शुरू हो गया है. दो दिवसीय इस कार्यक्रम का उद्घाटन नानकमत्ता विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा एवं प्राचार्य आरसी पुरोहित द्वारा किया गया.

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन.

इस दौरान विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय खटीमा के बच्चों ने प्रतिभाग किया. डिग्री कॉलेज खटीमा के खेल प्रभारी डॉ. गुरिंदर सिंह ने बताया कि, खटीमा डिग्री कॉलेज में आयोजित वार्षिक खेल-कूद में लगभग 25 एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विभिन्न वर्गों की दौड़, भाला फेंक, गोला फेंक, हैमर थ्रो, खो-खो, कबड्डी सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होगी.

ये भी पढ़ें:खटीमा: नालियों के गंदे पानी से बर्बाद हो रही किसानों की फसलें

वहीं, खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार करने के साथ ही आगामी विश्व विद्यालय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का भी मौका दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details