खटीमा:हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय डिग्री कॉलेज में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन शुरू हो गया है. दो दिवसीय इस कार्यक्रम का उद्घाटन नानकमत्ता विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा एवं प्राचार्य आरसी पुरोहित द्वारा किया गया.
इस दौरान विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय खटीमा के बच्चों ने प्रतिभाग किया. डिग्री कॉलेज खटीमा के खेल प्रभारी डॉ. गुरिंदर सिंह ने बताया कि, खटीमा डिग्री कॉलेज में आयोजित वार्षिक खेल-कूद में लगभग 25 एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विभिन्न वर्गों की दौड़, भाला फेंक, गोला फेंक, हैमर थ्रो, खो-खो, कबड्डी सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होगी.