उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएए के समर्थन में जुटे बुद्धजीवी, की प्रधानमंत्री की तारीफ - kashipur Public meeting in support of CAA

काशीपुर में एक संस्था के तत्वावधान में सीएए के समर्थन में जनसभा की गई. जिसमें वक्ताओं ने सीएए को लागू किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की.

etv bharat
जनसभा

By

Published : Feb 23, 2020, 8:42 PM IST

काशीपुर :रामनगर स्थित रामलीला मैदान में एक संस्था के तत्वावधान में सीएए के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने सीएए को लागू किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की.

दरअसल, संस्था के तत्वावधान में रामनगर स्थित रामलीला मैदान के सभागार में नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में एक विशाल सभा आयोजित की गई. सभा का आयोजन प्रांत संयोजक अश्विन शर्मा और जिला अध्यक्ष विकास यादव के साथ केवल कृष्ण छाबड़ा ने किया. सभा की अध्यक्षता कैप्टन बचन सिंह नेगी ने की.

सीएए के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन.

ये भी पढ़ें:फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में धांधली को लेकर NSUI का प्रदर्शन, वन मंत्री आवास किया कूच, गिरफ्तार

धामपुर के पूर्व विधायक मुख्य वक्ता इन्द्र देव सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है. जबकि देश के किसी भी नागरिक को इससे घबराने की जरूरत नहीं है. सभा में देवभूमि पर्वतीय महासभा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जीना ने भी नागरिकता संशोधन एक्ट को देशहित में बताया.

इस मौके पर एडवोकेट शैलेन्द्र मिश्र ने भी नागरिकता संशोधन एक्ट को देश के लिए जरूरी बताया. सभा में उपस्थित सभी लोगों ने नागरिकता संशोधन एक्ट का समर्थन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details