उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PAC जवानों को बड़ी मूंछें नहीं रखने का फरमान, सोशल मीडिया पर आदेश वायरल होने के बाद जांच शुरू - रुद्रपुर न्यूज

46वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक का एक आदेश इन दिनों काफी चर्चा में है. जवानों को बड़ी मूंछें ना रखने का आदेश दिया गया है.मामला तूल पकड़ते ही जांच शुरू कर दी गई है.

PAC जवानों को बड़ी मूंछें नहीं रखने का फरमान

By

Published : Mar 15, 2019, 10:36 AM IST

Updated : Mar 15, 2019, 1:54 PM IST

रुद्रपुरः 46वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक का एक आदेश इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. दरअसल वाहिनी के जवानों को बड़ी मूंछें ना रखने का आदेश सेनानायक के पत्रांक संख्या 1/19 हस्ताक्षर कर जारी किया है. मामला तूल पकड़ता देख सेनानायक सुखवीर सिंह द्वारा सूबेदार मेजर को जवाब तलब किया है साथ ही मामले में विभागीय जांच बैठा दी गई है. मामले की विस्तृत रूप से जांच शुरू कर दी गई है.

रुद्रपुर के 46वीं वाहिनी पीएसी में लंबी मूंछ न रखने को लेकर जवानों को दिए गया आदेश अब तूल पकड़ता जा रहा है. सेनानायक के हस्ताक्षर पत्र के वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंम्प मचा हुआ है हालांकि सेनानायक पत्र में उनके हस्ताक्षर न होने की बात कह रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले लगभग 9 माह से सस्पेंड चल रहे जवान सेनानायक के सामने पेश हुए थे, जिसके द्वारा बड़ी मूंछ रखी हुई थी.

यह देख सेनानायक बिफर पड़े और कथित तौर पर सूबेदार मेजर को निर्देश दिए कि सुबह गणना के दौरान लंबी मूंछ न रखने को लेकर एनाउंस कर दिया जाए. जिसके बाद सूबेदार मेजर आर एस नेगी ने सेनानायक के संदर्भ में आदेश पत्र बनाकर उस पर अपने हस्ताक्षर कर दिए और आदेश पत्र अधिकारियों और कर्मचारियों को सोशल मीडिया के जरिए भेज दिया था.

PAC जवानों को बड़ी मूंछें नहीं रखने का फरमान

46 वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक सुखबीर सिंह ने बताया कि आदेश पत्र में उनके हस्ताक्षर नहीं हैं. उन्होंने सिर्फ कथित तौर पर निर्धारित मानक के अनुरूप ही मूंछ रखने के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा कि सूबेदार मेजर का आदेश पत्र जारी कर अधिकारियों और कर्मचारियों को सोशल मीडिया के जरिए भेज दिया था. इसके लिए सूबेदार मेजर को जवाब तलब कर दिया है.

मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. जांच के बाद सूबेदार मेजर के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि पत्र में लिखा गया है प्रायः देखने में आया है कि दल और शाखाओं में नियुक्त कर्मचारी बिना अनुमति के ही बड़ी मूछें रख रहे हैं, जो सर्वधा अनुचित है. आपको निर्देशित किया जाता है कि दल शाखाओं में नियुक्त अधिकारी कर्मचारी बड़ी मूछें नहीं रखेंगे. जो भी कर्मचारी मूंछें रखेंगे वह निर्धारित मानक के अनुरूप ही रखेंगे.

Last Updated : Mar 15, 2019, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details