रुद्रपुर:नगर निगम के कर्मचारी ने ठेला संचालक से अभद्रता करने, समान जफ्त करने और ठेले को पलटा के मामले का नगर आयुक्त ने संज्ञान लिया है. मामले में नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने जांच के आदेश देते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. दरअसल, ठेला संचालक से गई अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें नगर निगम कर्मचारी ठेले से समान उठा कर गाड़ी में डालते हुए दिखाई दे रहा हैं.
दरअसल, नगर निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक एवं साफ सफाई को लेकर अभियान चलाया हुआ है. कल देर शाम नगर निगम का एक कर्मचारी झील के पास लंगे पकौड़े के एक ठेले पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने लगा, सिंगल यूज प्लास्टिक नहीं मिला. आरोप है कि इस दौरान कर्मचारी ने ठेला संचालक से पैसे की डिमांड करने लगा. जब ठेला संचालक ने पैसे नहीं दिए गए तो कर्मचारी आग बबूला हो गया. उसने गाड़ी में समान रख कर ठेले को पलट दिया.