उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पैसे नहीं दिए तो पलट दिया गरीब का ठेला, नगर आयुक्त ने दिए जांच के आदेश

निरीक्षण के दौरान पैसे की डिमांड पूरी ना करने पर नगर निगम के कर्मचारी द्वारा ठेला संचालक के साथ अभद्रता कर दी साथ ही उसके ठेले में रखा समान भी जब्त कर ठेला पलट दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मामले में नगर आयुक्त ने सहायक नगर आयुक्त को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Rudrapur
रुद्रपुर

By

Published : Sep 15, 2022, 4:47 PM IST

रुद्रपुर:नगर निगम के कर्मचारी ने ठेला संचालक से अभद्रता करने, समान जफ्त करने और ठेले को पलटा के मामले का नगर आयुक्त ने संज्ञान लिया है. मामले में नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने जांच के आदेश देते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. दरअसल, ठेला संचालक से गई अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें नगर निगम कर्मचारी ठेले से समान उठा कर गाड़ी में डालते हुए दिखाई दे रहा हैं.

दरअसल, नगर निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक एवं साफ सफाई को लेकर अभियान चलाया हुआ है. कल देर शाम नगर निगम का एक कर्मचारी झील के पास लंगे पकौड़े के एक ठेले पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने लगा, सिंगल यूज प्लास्टिक नहीं मिला. आरोप है कि इस दौरान कर्मचारी ने ठेला संचालक से पैसे की डिमांड करने लगा. जब ठेला संचालक ने पैसे नहीं दिए गए तो कर्मचारी आग बबूला हो गया. उसने गाड़ी में समान रख कर ठेले को पलट दिया.

ठेला संचालक पर की गई कार्रवाई मामले की होगी जांच.

वायरल हो रहा वीडियो: इस घटना क्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक होम गार्ड के साथ नगर निगम का कर्मचारी ठेले से सामान गाड़ी में रख रहा है. जिसे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है.
पढ़ें- बागेश्वर पीजी कॉलेज में छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, छात्रों में भारी उबाल

नगर आयुक्त विशाल मिश्रा (Municipal Commissioner Vishal Mishra) ने बताया की एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नगर निगम के एक कर्मचारी द्वारा ठेला संचालक के खिलाफ अभद्रता की गई है. मामले की जांच सहायक नगर आयुक्त को मामले की जांच सौंपी गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details