रुद्रपुर: भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने शनिवार को ESI अस्पताल का निरीक्षण किया था, जो कि श्रमिकों के लिए बनाया गया है. इस को लेकर विपक्ष अब उन्हें घेरने में जुट गया है. विपक्ष की ओर से प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने संवैधानिक व्यवस्थाओं की खुलेआम धज्जियां उड़ाई हैं.
दरअसल, उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बीते दिन रुद्रपुर के ESI अस्पताल का दौरा किया था, जिस पर कांग्रेस ने उनका घेराव कर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरू का कहना है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कोरोना काल में संवैधानिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई हैं.