उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: बंशीधर भगत के ESI अस्पताल के दौरे पर विपक्ष ने खड़े किए सवाल - रुद्रपुर हिंदी समाचार

प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बीते दिन रुद्रपुर ESI अस्पताल का निरीक्षण किया था, जिस पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरू ने सवाल खड़े किए हैं.

rudrapur
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर उठे सवाल

By

Published : Jul 12, 2020, 7:20 PM IST

रुद्रपुर: भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने शनिवार को ESI अस्पताल का निरीक्षण किया था, जो कि श्रमिकों के लिए बनाया गया है. इस को लेकर विपक्ष अब उन्हें घेरने में जुट गया है. विपक्ष की ओर से प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने संवैधानिक व्यवस्थाओं की खुलेआम धज्जियां उड़ाई हैं.

दरअसल, उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बीते दिन रुद्रपुर के ESI अस्पताल का दौरा किया था, जिस पर कांग्रेस ने उनका घेराव कर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरू का कहना है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कोरोना काल में संवैधानिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर उठे सवाल

ये भी पढ़ें: टनकपुर में 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, किए गए आइसोलेट

प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के साथ रुद्रपुर और किच्छा विधायक सहित भाजपा जिलाध्यक्ष भी मौजूद थे. बंशीधर भगत कालाढूंगी से विधायक हैं और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. इस पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरू का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष को केवल अपनी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सरकारी अस्पतालों का ही निरीक्षण करने का अधिकार है. रुद्रपुर के ESI अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए किसी और मंत्री को आना चाहिए था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details