उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस शुरू करने जा रही 'ऑपरेशन मुक्ति', इन लोगों पर कसेगा शिकंजा - रुद्रपुर हिंदी समाचार

रुद्रपुर में एक फरवरी से ऑपरेशन मुक्ति चलाया जाएगा. जिसके तहत बच्चों से भीख मंगवाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

rudrapur
चलाया जाएगा ऑपरेशन मुक्ति अभियान

By

Published : Jan 31, 2020, 2:44 PM IST

रुद्रपुर: जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा अगले दो महीने तक ऑपरेशन मुक्ति चलाया जाएगा. ये अभियान भीख मांगने वाले बच्चों को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में चलाया जा रहा है, जिसके तहत जिलेभर में एक टीम गठित की गई है. ये टीम सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर भीख मांगने वाले बच्चों को चिह्नित करेगी. साथ ही उनका दाखिला स्कूल में कराएगी.

चलाया जाएगा ऑपरेशन मुक्ति.

ऑपरेशन मुक्ति अभियान पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार राज्य में भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा टीमें गठित कर 12 जिलों में अगले दो महीने तक ऑपरेशन चलाया जाएगा. इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिलास्तर पर भी टीमों का गठन किया गया है. इस अभियान का उद्देश्य सावर्जनिक स्थानों पर भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के माता-पिता की काउंसलिंग करना और उनके बच्चों का दाखिला स्कूलों में कराना है.

ये भी पढ़ें: नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : प. बंगाल में जूट उत्पादकों की उम्मीदों को लगे पंख

वहीं, एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद एक फरवरी से 31 मार्च तक जिले के सभी हिस्सों में ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया जाना है. इसके संबंध में टीमें भी गठित कर दी गई हैं. जोकि सरकारी और गैरसरकारी विभागों की मदद से ऐसे बच्चो को चिह्नित करेंगी, जिनके माता-पिता बच्चों से भीख मंगवाते हैं. एसएसपी ने बताया कि ऐसे बच्चों को चिह्नित कर उनका दाखिला स्कूलों में कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details