रुद्रपुर: जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा अगले दो महीने तक ऑपरेशन मुक्ति चलाया जाएगा. ये अभियान भीख मांगने वाले बच्चों को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में चलाया जा रहा है, जिसके तहत जिलेभर में एक टीम गठित की गई है. ये टीम सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर भीख मांगने वाले बच्चों को चिह्नित करेगी. साथ ही उनका दाखिला स्कूल में कराएगी.
ऑपरेशन मुक्ति अभियान पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार राज्य में भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा टीमें गठित कर 12 जिलों में अगले दो महीने तक ऑपरेशन चलाया जाएगा. इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिलास्तर पर भी टीमों का गठन किया गया है. इस अभियान का उद्देश्य सावर्जनिक स्थानों पर भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के माता-पिता की काउंसलिंग करना और उनके बच्चों का दाखिला स्कूलों में कराना है.