उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: कोरोना से बचाव के लिए गैर आवश्यक वस्तुओं की दुकानें होंगी बंद - खटीमा में दुकानें बंद न्यूज

कोरोना के कहर को देखते हुए प्रशासन ने व्यापारियों से अपील की है कि वे आम सहमति से गैर आवश्यक वस्तुओं की दुकानें जैसे कपड़ों के शोरूम, सीमेंट की दुकान और हार्डवेयर की दुकान आदि को एक हफ्ते के लिए बंद कर दे. व्यापार मंडल ने भी प्रशासन के सहयोग की बात कही है.

shops to be closed in khatima news, खटीमा में दुकाने होंगी बंद समाचार
कोरोना को लेकर बैठक.

By

Published : Mar 20, 2020, 8:16 PM IST

खटीमा:कोरोना के प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. प्रधानमंत्री के आह्वान को जनता भी गंभीरता से ले रही है. इसी क्रम में खटीमा में स्थानीय प्रशासन द्वारा शुक्रवार को तहसील परिसर में व्यापार मंडल के साथ बैठक की गई.

कोरोना को लेकर जरूरी निर्देश.

बैठक में प्रशासन ने व्यापारियों से अपील की आवश्यक वस्तुएं जैसे सब्जी, राशन और दवा की दुकानों को छोड़कर व्यपारी आम सहमति से गैर आवश्यक वस्तुओं की दुकानें जैसे कपड़ों के शोरूम, सीमेंट की दुकान और हार्डवेयर की दुकान आदि को एक हफ्ते के लिए बंद कर लें ताकि बाजार में भीड़भाड़ कम हो सके. साथ ही प्रशासन ने मस्जिद कमेटियों को निर्देशित किया है कि मस्जिद में नमाज पढ़ने आने वाले नमाजियों को बिना मास्क के मस्जिद में प्रवेश नहीं दिया जाए.

यह भी पढ़ें-कोरोना वायरस को लेकर देहरादून रेलवे स्टेशन पर बनी हेल्प डेस्क, यात्रियों को मिलेगी मदद

इसके अतिरिक्त निर्देश दिया गया है कि सभी को साबुन या सैनिटाइजर से हाथ धुलवाया जाए. वहीं, व्यपार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा है कि वे प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे. व्यापार मंडल व्यापारियों के साथ बैठक करेगा. शुक्रवार से गैर आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को बंद करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details