खटीमा:कोरोना के प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. प्रधानमंत्री के आह्वान को जनता भी गंभीरता से ले रही है. इसी क्रम में खटीमा में स्थानीय प्रशासन द्वारा शुक्रवार को तहसील परिसर में व्यापार मंडल के साथ बैठक की गई.
बैठक में प्रशासन ने व्यापारियों से अपील की आवश्यक वस्तुएं जैसे सब्जी, राशन और दवा की दुकानों को छोड़कर व्यपारी आम सहमति से गैर आवश्यक वस्तुओं की दुकानें जैसे कपड़ों के शोरूम, सीमेंट की दुकान और हार्डवेयर की दुकान आदि को एक हफ्ते के लिए बंद कर लें ताकि बाजार में भीड़भाड़ कम हो सके. साथ ही प्रशासन ने मस्जिद कमेटियों को निर्देशित किया है कि मस्जिद में नमाज पढ़ने आने वाले नमाजियों को बिना मास्क के मस्जिद में प्रवेश नहीं दिया जाए.