उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में 61 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी, एनी डेस्क ऐप के जरिए ठगा - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. ताजा मामला उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर का है. यहां साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 61 हजार रुपए ठग लिए.

Online fraud
ऑनलाइन ठगी

By

Published : Feb 17, 2022, 7:53 PM IST

काशीपुर: आपकी थोड़ी सी लापरवाही और नासमझी आपको बड़ी मुश्किल में डाल सकती है और आप अपनी जमा-पूंजी खो सकते हैं. ऐसे ही एक नया मामला सामने आया है उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर से. यहां साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से 61,346 रुपए ठग लिए. पीड़ित ने आईटीआई थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की है.

जानकारी के मुताबिक वैशाली कॉलोनी के रहने वाले धीरज सिंह के साथ ये ठगी हुई है. धीरज ने पुलिस को बताया कि बीती 21 अक्टूबर को उन्होंने अपने पेटीएम अकाउंट के जरिए एक लाख 12 हजार 700 रुपए का बिजली का बिल जमा कराया था, लेकिन कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण उनका पैसा चार बार ट्रांसफर हो गया. यानी विभाग के खाते में 3 लाख 38 हजार 100 रुपए अधिक चले गए.

पढ़ें-STF के हत्थे चढ़े तीन साइबर ठग, मुद्रा लोन के नाम पर करते थे ठगी, देशभर में फैला है नेटवर्क

पैसा वापस मांगने के लिए उन्होंने गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया. इस दौरान उन्हें एक नंबर मिला, जिसे पर उन्होंने कॉल किया. फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने धीरज को कहा कि वो एनी डेस्क ऐप डाउनलोड कर ले तो पैसा वापस आ जाएगा.

धीरज ने कस्टमर केयर के बताए गए निर्देशनुसार एनी ऐप डाउनलोड कर लिया, लेकिन इसके बाद धीरज का पैसा वापस नहीं आया. धीरज ने दोबार से उसी नंबर पर कॉल किया. तब फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपका पैसा ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है, आपको को कुछ जानकारी देने होगी.

इसके बाद आरोपी ने धीरज से उनके पैन, आधार और बैंक खाते की जानकारी ली. धीरज ने ये सभी जानकारी आरोपी को दे दी. इसके बाद आरोपी ने धीरज से उनके मोबाइल पर आया ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) मांगा, जो धीरज ने बता दिया. तभी उनके बैंक खाते से 61,346 रुपए कट गए. पुलिस ने धीरज की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पढ़ें-दर्दनाक! बिस्तर पर पड़े बीमार बेटे को लाचार पिता ने उतारा मौत के घाट, वजह जान कांप जाएगी रूह

ABOUT THE AUTHOR

...view details