काशीपुर: प्रदेश में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर से सामने आया है. काशीपुर ने तमिलनाडु के एक व्यक्ति की शिकायत पर हर्बल प्रोडक्ट कंपनी के कॉल सेंटर पर छापा मारा है. पुलिस ने करीब वहां काम कर रहे है करीब 10 से 12 लोगों की पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के एक व्यक्ति ने काशीपुर पुलिस से शिकायत की थी कि वो पहले ही भी यहां के कई हर्बल प्रोडक्ट ऑर्डर कर चुका है, लेकिन इस बार प्रोडक्ट की ऑनलाइन पेमेंट करने के बावजूद भी उसका सामान नहीं पहुंचा है. व्यक्ति की शिकायत पर काशीपुर पुलिस आवास विकास के पास बाजपुर रोड उक्त कंपनी ऑफिस पहुंची.
ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया. पढ़ें-कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक हुआ ठगी का शिकार, आरोपी ने 13 लाख रुपए का लगाया चूना
इस दौरान पुलिस ने वहां काम करने वाले करीब 10 से 12 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. टीम लीडर के मुताबिक, कंपनी में करीब 30 लोग काम करते है, लेकिन लॉकडाउन के कारण अभी 10 से 15 लोग ही आ रहे है.
इस मामले में एएसपी राजेश भट्ट ने कहा कि काशीपुर में हर्बल आयुर्वेदा नाम से कंपनी है, जो ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट बेचती है. कंपनी के खिलाफ एक व्यक्ति ने शिकायत की थी उससे ऑफर के नाम पर पांच हजार रुपए लिए गए है, लेकिन बाद में उसे कोई दवा नहीं है. इस मामले में जांच की जा रही है. कंपनी संचालक से भी पूछताछ की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.