काशीपुर:प्याज की बढ़ती कीमतों से त्रस्त नगरवासी उस वक्त काफी खुश नजर आये, जब राशन की दुकानों पर पहुंची प्याज का वितरण 48 रूपये प्रति किलो शुरू हो गया. जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देशानुसार खाद्य विभाग ने मण्डी समिति के सहयोग से काशीपुर की राशन की दुकानों पर सस्ता प्याज उपलब्ध करा दिया है.
इससे 70 से 80 रूपये किलो प्याज खरीद रहे लोगों को खासी राहत मिलने की उम्मीद है. राशन की दुकान पर पहुंची इस प्याज के वितरण की शुरूआत महापौर उषा चौधरी ने की. उन्होंने जसपुर खुर्द स्थित पार्षद संघ अध्यक्ष अनिल कुमार की सस्ता गल्ला राशन की दुकान पर सस्ती दरों पर प्याज का वितरण किया.इस दौरान वहां महिलाओं व लोगों की भारी भीड़ लग गयी. मेयर ने कहा कि सरकार ने जनहित को देखते हुए यह निर्णय लिया है जो स्वागत योग्य है.