खटीमा:उत्तराखंड की जनता प्याज के दाम में हुई बढ़ोतरी से हलकान है. पहाड़ी इलाकों में जहां प्याज डेढ़ सौ से ऊपर पहुंच गया है. वहीं, अगर उधम सिंह नगर जिले के सीमात क्षेत्र खटीमा की बात करें तो यहां भी प्याज के दाम 90 से 100 रुपये प्रति किलो पहुंच गए हैं. जिसके चलते प्याज के खरीदारों में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. खटीमा सब्जी मंडी में स्थानीय लोग प्याज के बढ़ते दामों से परेशान हैं. यही नहीं लोगों के किचन का बजट भी बिगड़ गया है.
प्याज खरीदने मंडी पहुंची महिलाओं का कहना है कि प्याज के बढ़ते दामों से उनकी रसोई सूनी हो गई है. पांच रुपये किलो मिलने वाला प्याज आज 100 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. जिस वजह से उन्हें मात्र आधा किलो प्याज खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.