उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्याज के तेवर नहीं हो रहे कम, खटीमा में बिक रहा 100 रुपये किलो

उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में प्याज के दाम सौ रुपये किलो पहुंच गये हैं. प्याज के बढ़ते दामों की वजह से बिक्री में भारी कमी आई है. प्याज खरीदने मंडी पहुंची महिलाओं ने राज्य सरकार से प्याज के दाम कंट्रोल करने की गुहार लगाई है.

Khatima Onion
प्याज ने निकाले आंसू

By

Published : Dec 10, 2019, 2:46 PM IST

खटीमा:उत्तराखंड की जनता प्याज के दाम में हुई बढ़ोतरी से हलकान है. पहाड़ी इलाकों में जहां प्याज डेढ़ सौ से ऊपर पहुंच गया है. वहीं, अगर उधम सिंह नगर जिले के सीमात क्षेत्र खटीमा की बात करें तो यहां भी प्याज के दाम 90 से 100 रुपये प्रति किलो पहुंच गए हैं. जिसके चलते प्याज के खरीदारों में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. खटीमा सब्जी मंडी में स्थानीय लोग प्याज के बढ़ते दामों से परेशान हैं. यही नहीं लोगों के किचन का बजट भी बिगड़ गया है.

प्याज खरीदने मंडी पहुंची महिलाओं का कहना है कि प्याज के बढ़ते दामों से उनकी रसोई सूनी हो गई है. पांच रुपये किलो मिलने वाला प्याज आज 100 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. जिस वजह से उन्हें मात्र आधा किलो प्याज खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

प्याज ने निकाले आंसू

पढ़ें- रुद्रपुरः लापता बच्चे को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ढूंढ निकाला, पर 'राज' बरकरार

प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों के चलते आम जनता के साथ-साथ व्यापारियों में भी आक्रोश है. व्यापारियों का कहना है कि प्याज के बढ़ते दामों की वजह से उनकी आमदनी घटी है. जबकि लागत कई गुना बढ़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details