बाजपुर: सुल्तानपुर पट्टी में अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि, दूसरे युवक की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.
बता दें कि सुल्तानपुर पट्टी चौकी क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद राहगीरों की मदद से दोनो युवकों को अस्पताल ले जाया गया. उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई और दूसरे की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. वहीं, इस घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है.