उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार हुआ वाहन, एक की मौत - बाजपुर हिंदी समाचार

सुल्तानपुर पट्टी चौकी क्षेत्र में सोमवार को एक अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी थी, जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई और दूसरे की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.

अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत

By

Published : Oct 29, 2019, 6:53 PM IST

बाजपुर: सुल्तानपुर पट्टी में अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि, दूसरे युवक की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.

बता दें कि सुल्तानपुर पट्टी चौकी क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद राहगीरों की मदद से दोनो युवकों को अस्पताल ले जाया गया. उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई और दूसरे की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. वहीं, इस घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है.

अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत

ये भी पढ़ें; पटाखों में अचानक आग लगने बच्चा झुलसा, हॉस्पिटल में चल रहा उपचार

चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक ने बताया कि सुल्तानपुर पट्टी पर एक्सीडेंट की सूचना मिली थी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने बताया कि इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, कौशिक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तारी की जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details