उधम सिंह नगरः कुमाऊं एसटीएफ व पुलभट्टा पुलिस ने 3 अवैध पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी उत्तरप्रदेश से उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में असलहा सप्लाई करने आ रहा था. एसटीएफ कुमाऊं व पुलभट्टा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक युवक को 3 अवैध पिस्टल 32 बोर सेमी ऑटोमेटिक व 6 मैगजीन 32 बोर के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी बाबू निवासी बहेड़ी जिला बरेली का रहने वाला है. आरोपी उत्तर प्रदेश से अवैध असलहों की खेप नैनीताल व उधम सिंह नगर में सप्लाई करने के लिए आ रहा था.
सोमवार को दोपहर ढाई बजे कुमाऊं एसटीएफ की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से अवैध असलहे की खेप उधम सिंह नगर लायी जा रही है. जिसके बाद टीम द्वारा पुलभट्टा थाना पुलिस को लेकर पुलभट्टा-सितारगंज रोड बहेड़ी तिराहे के पास डिनरी पुल पर नाकेबंदी की गई, तभी एक संदिग्ध युवक आता हुआ दिखाई दिया.