खटीमा:क्षेत्र मेंदेर रात को गत्ता खरीदने को लेकर दो कबाड़ियों में विवाद हो गया. विवाद में एक कबाड़ी ने दूसरे कबाड़ी पर चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. घायल कबाड़ी इस्लाम को पुलिस ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल खटीमा भर्ती कराया है. जहां इलाज के दौरान इस्लाम को 25 से अधिक टांके लगे हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
सीमांत कोतवाली खटीमा की बाजार चौकी क्षेत्र इस्लाम नगर में देर रात को दो कबाड़ियों में गत्ता खरीदने को लेकर विवाद हो गया. एक कबाड़ी जैकी ने दूसरे कबाड़ी इस्लाम पर चाकुओं से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल कबाड़ी इस्लाम को सरकारी अस्पताल खटीमा में इलाज के लिए भर्ती कराया.डॉक्टरों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार कर 25 से अधिक टांके लगाए गए हैं. साथ ही डॉक्टरों द्वारा घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
गत्ता खरीदने के विवाद में एक कबाड़ी ने दूसरे को मारा चाकू - खटीमा कोतवाली एसएसआई लक्ष्मण सिंह
खटीमा में देर रात को गत्ता खरीदने को लेकर दो कबाड़ियों में विवाद हो गया. विवाद में एक कबाड़ी ने दूसरे कबाड़ी को चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. घायल कबाड़ी इस्लाम को पुलिस ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल खटीमा में भर्ती कराया है.
चाकू से हमला
पढ़ें:आईएफएस संजीव चतुर्वेदी के आवेदन को खारिज करने के मामले में HC सख्त, मांगा जवाब
खटीमा कोतवाली एसएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि रात में गत्ता खरीदारी को लेकर दो कबाड़ियों में हुए आपसी विवाद में एक कबाड़ी जैकी ने दूसरे कबाड़ी इस्लाम को चाकुओं से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है. पुलिस द्वारा हमले के आरोपी को पकड़ने व आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.