काशीपुर: मिट्टी के खनन को लेकर दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई और इस दौरान एक पक्ष की तरफ से फायरिंग भी की गई है, जिससे एक व्यक्ति को गोली लग गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपाचर देने के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. ये पूरा मामला उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर का है.
काशीपुर के कुंडा थाने में करनपुर निवासी अनूप सिंह पुत्र कुलवंत सिंह ने इस मामले पुलिस को तहरीर दी है. अनूप सिंह पुलिस का बताया कि केसरी गणेशपुर में उनके खेत है. सोमवार देर रात को उन्होंने अपने मुंशी जोगा सिंह पुत्र बलविंदर सिंह को खेत पर मिट्टी देखने भेजा था. आरोप है कि तभी वहां पर ग्राम करनपुर के पन्नू फार्म निवासी जगरूप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, सतनाम सिंह पुत्र अमरजीत सिंह और गुरप्रीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह अपने तीन-चार अन्य साथियों के साथ पहुंच गए. उन सभी ने मुंशी जोगा सिंह के साथ गाली-गलौज की और कहने लगे कि ये मिट्टी उनकी है. अगर तूने और तेरे मालिक ने मिट्टी उठाने की कोशिश की तो तुम्हे जान से मार देंगे.
पढ़ें-रुड़की: ज्वालापुर तहसील के लेखपाल सड़क पर ले रहे थे रिश्वत, विजिलेंस टीम ने दबोचा